Sat. Mar 29th, 2025

महराजगंज-नौतनवां :- अंडरपास में जलभराव के निकासी को लेकर रेलवे महा प्रवंधक गोरखपर को संबोधित ज्ञापन सौंपा….

महराजगंज-नौतनवां :- अंडरपास में जलभराव के निकासी को लेकर रेलवे महा प्रवंधक गोरखपर को संबोधित ज्ञापन सौंपा….blank

News 17 india .in -June 12, 2021

नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर को सम्बोधित ज्ञापन सौंप समपार फाटक स0 42 सी पर बने अंडरपास में हुए जलभराव की निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करने का किया विनम्रतापूर्वक अनुरोध……।

महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने नौतनवा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित समपार फाटक संख्या 42 सी पर बन रहे अंडरपास को लेकर रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को संबोधित एक ज्ञापन नौतनवा स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को सौप कर अंडरपास में 15 फिट हुए जल जमाव को जल्द से जल्द निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस जलभराव से नौतनवा के वार्ड नं0 3 हमीद नगर, वार्ड नं0 5 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर, वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर व वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर के अलावा दर्जनों गावो की घनी आबादी काफी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए “पालिका अध्यक्ष” ने बताया कि “जब से अंडरपास बनना प्रारम्भ हुआ तबसे लोग काफी खुश थे परन्तु दो दिन की हल्की बारिश ने उक्त अंडरपास को गहरी नदी बना दिया जिससे नौतनवा का बरवाभोज व अन्य दर्जनों गावो से लोगो का संपर्क टूट गया है नतीजा ये हुआ कि लोगो को अपने घरों तक पहुंचने में लगभग 4 से 5 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है।
संबोधित ज्ञापन देते समय उनके साथ शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,चंदन चौधरी,ब्रिजेशमणि त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी, दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम,अजय जायसवाल, गुड्डू मद्धेशिया, आर0यन0 सिंह,संतोष मद्धेशिया, मनोज तिवारी,भूपेन्द्र सिंह,राजकुमार गौड़,अर्जुन गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post