Fri. Jan 10th, 2025

महराजगंज:- नौतनवां / नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने लोगो से की अपील–घर में रहकर सादगी के साथ मनाएं ईद, कोरोना के खात्मे की करें दुआ

महराजगंज:- नौतनवां / नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने लोगो से की अपील–घर में रहकर सादगी के साथ मनाएं ईद, कोरोना के खात्मे की करें दुआ

News 17 india.in दिनाँक- 12/05/02021

विश्वव्यापी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण ने इस साल के सारे रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया हैं.जिसकी चपेट में आने के बाद हम होम आइसोलेशन में हैं और हम आपकी सेवा नही कर पा रहे हैं इसका हमे अफसोस हैं।इस संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर घर मे रहने की सलाह दी हैं।इसलिए मुस्लिम समुदाय से हमारी अपील हैं कि “इस वर्ष कोरोना ने अनगिनत अपने व करीबी लोगों को हमसे जुदा कर हमे गमजदा कर दिया हैं इस गम के माहौल में हम अपनी खुशी नही मना सकते इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए घर में ही सादगी के साथ ईद मनाएं.न घर से बाहर निकले.और न ही किसी से हाथ मिलाएं व गले मिले।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464