महराजगंज:- पनियरा पुलिस द्वारा कथित अपहृत व्यक्ति व आपराधिक षड्यंत्र रचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
News 27 india-May 11, 2021
महराजगंज:- पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में थाना पनियरा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 01 नफर कथित अपहृत- नरसिंह केवट पुत्र रुपई केवट नि0 मोहद्दीनपुर पुरवा टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 130/21 धारा 365/342/193/182/120बी भादवि एवं 01 नफर अभियुक्त मोतीचन्द पुत्र रामबली नि0 मोहद्दीनपुर पूरवा टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज को किया गया गिरफ्तार ।
*विवरण गिरफ्तारी–* आज दिनांक 11-05-2021 को प्रभारी निरीक्षक पनियरा दिलीप सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना क्षेत्र में मामूर थे कि स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी शशांकशेखर राय मय हमराह मिले हम लोग संक्षिप्त चर्चा करके सिकन्दराजीतपुर धानी कस्बे से कुछ दूर पहले पहुंचे ही थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ईंट भट्ठे पर नरसिंह नाम का एक व्यक्ति पिछले 05-06 दिन से आकर पक्की ईंटें ढो रहा है । मुखबीर की इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल के साथ तत्काल भट्ठे से मुख्य सड़क पर मिलने वाले रास्ते पर(मोड़) पर पहुंचे कि मुखबीर ने इशारा करके बताया कि यही वह व्यक्ति है, पुलिस टीम द्वारा हिकमत आमली से उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का फोटो मिलान किया गया व टार्च की रोशनी मे देखा गया तो वह मु0अ0सं0 130/21 धारा 365 भादवि के अपहृत नरसिंह केवट से हूबहू मिला । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम नरसिंह केवट पुत्र स्व0 रुपई केवट निवसी मोहद्दीनपुर पूरवा टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज उम्र 48 वर्ष बताया, कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने कृत्य की माफी मांगते हुए कहने लगा कि साहब मुझसे गलती हो गयी मै अपने गांव के पूर्व प्रधान मोतीचन्द पुत्र राजबली निवासी मोहद्दीनपुर थाना पनियरा जनपद महराजगंज के बहकावे मे आकर अपने विपक्षी योगेन्द्र यादव पुत्र ईश्वचन्द यादव को फसाने की नियत से मै दिनांक 05.05.21 को सुबह 5.30 बजे भट्टे पर काम करने की बात बातकर घऱ से निकला और सीधे धानी इसी भट्ठे पर आकर अपने गरीबी व लाचारी का हवाला देकर तथा मोतीचन्द के दबाव मे उनके बताये मुताबिक मैने अपना मोबाईल बन्द कर लिया तथा अपने आप को भट्ठे तक सीमित कर लिया । दिनांक 7.05.21 को रात्री करीब 9.00 बजे मैने मोतीचन्द प्रधान के मोबाईल पर फोन किया और उनके कहे अनुसार मै रो-रो कर झूठी कहानी कहने लगा । इसके बाद मै अपना मोबाईल पुनः बन्द कर लिया तथा अपने को ईंट भट्ठे पर मोतीचन्द के बताये अनुसार छिपाये हुए था तथा मजदूरी कर रहा था मैने यह बात भट्ठे पर किसी से नही बताया और इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ नही मालूम है । मेरा किसी ने अपहरण नही किया है और न ही मुझे मारा पीटा अथवा प्रताड़ित किया है । मै मोतीचन्द के प्रभाव व बहकावे मे आकर धर्मदास,रमाकान्त व संजय का नाम ले लिया तथा तीन अन्य लोगो को अज्ञात बता दिया ताकि मोतीचन्द तीन और विरोधी लोगो को फंसवा सके । पकड़े गये अभियुक्त नरसिंह को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 365/342/193/182/120बी भादवि दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 20.55 बजे गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बताये गये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामुर था कि जरिये मुखवीर खास सूचना मिली कि मोतीचन्द मुजुरी चौराहे पर मौजुद है जो कही भागने की फिराक मे है यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मय पुलिस बल के मुखवीर को साथ लेकर बताये जगह पर पहुंचे। मुखवीर द्वारा मुजुरी चौराहे के पास रोड के किनारे खड़े व्यक्ति के तरफ इशारा करके बताया गया कि यही अभियुक्त मोतीचन्द है। पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से अभियुक्त के नजदीक आकर पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मोतीचन्द पुत्र रामबली साकिन मोहद्दीनपुर पूरव टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज बताया पूर्ण विश्वास होने पर ही कारण गिरफ्तारी व मु0अ0सं0 130/21 धारा 365/342/193/182/120बी भादवि से अवगत कराकर अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*बरामदगी विवरण अभियुक्तगण-*
1. एक अदद मोबाईल रियलमी मोडल RMX 2027 मो0 नं0 9794163861
2. एक अदद नोकिया मोबाईल सादा सेट कीपैंड डबल सिम मो0 नं0 7054131505
*पुलिस टीम का विवरण-*
1. दिलीप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पनियरा जनपद महराजगंज
2. शशांक शेखर राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद महराजगंज (मय टीम)
3. उ0नि0 स्वतन्त्र कुमार थाना पनियरा जनपद महराजगंज
4. हे0का0 राजेश यादव थाना पनियरा जनपद महराजगंज
5. का0 हरिप्रताप यादव थाना पनियरा जनपद महराजगंज
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट….)