महराजगंज :- पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मनीकौरा के पास ओवरटेक के चक्कर में लोडर ट्रक पलटा, धू.धू कर जलता रहा ट्रक, घंटों के प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू…..
News 27 india editer in chif-July 07, 2021
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक पलटा, धू.धू कर जलता रहा ट्रक, घंटों के प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू…..
महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली के मनिकौरा पेट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर ओवरटेक के चक्कर में एक लोडर ट्रक पलट गया।
ट्रक पलटते ही आग लग गई धू-धू कर जलने लगा पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंचे आग बुझाने का अथक प्रयास किया ,स्तहनिय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,घंटो जाम रही दोनों तरफ से सड़क, गाड़ियों का ताता दो किलोमीटर तक लगा रहा। कुछ देर बाद दमकल कर्मी गाड़ी लेकर पहुंचे तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
आपको बता दें कि अक्सर ऐसा होता है ओवरटेक के चक्कर में कितनी दुर्घटनाएं होती हैं परंतु वाहन चालक तनिक भर सब्र नहीं करते, इस घटना में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं मिली । घंटो तक काफी मशक्कत के बाद आग लगी ट्रक पर काबू पा लिया गया । ट्रक पर चोकर लदा था जिसके कारण आग की लंपटे लगातार बढ़ती जा रही थी…..
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)