महराजगंज-पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के शहादत को सलाम/पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पान्डेय व अमित चौबे ने शहीद पंकज त्रिपाठी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी
महराजगंज : जब एक वीर जवान अपने मातृभुमि/देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति देकर शहीद होता है, तो वह मर कर भी अमर हो जाता है और हमेशा के लिए अपने देशवाशियो के दिल मे बस जाता है, उसकी शौर्य की गाथाए इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाती है। जी हाँ हम बात कर रहे है पुलवामा हमले में शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के बारे में जिनके परिजन आज भी अपने बेटे के शहादत का बदला पाकिस्तान से लेने के लिए तैयार बैठे है।
पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद हुए पंकज त्रिपाठी के पिता का गर्व से कहना है कि उनका एक बेटा तो देश के लिए शहीद हो गया लेकिन दूसरे बेटे को भी सेना में भेजेने के लिए तैयार है ।
आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी है और शहीद पंकज त्रिपाठी को याद करते हुए उनके गांव हरपुर बेलहिया में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित चौबे सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता ने वीर शहीदों को नमन किया। वहीं इस दंगल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय मुख्य अतिथि व लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय दंगल कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने बताया कि सरकार हमेशा गलत बयानी करती रहती है और झूठे वादे करती रहती है। और आज 2 साल बीत गए लेकिन आज भी लोगों के दिलों में यह दर्द आज भी ताजा है. उन्होंने शहीद जवानों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उन्हें शत शत नमन किया।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)