घुघुली/महराजगंज
15/052021
महराजगंज:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघुली में आज सभी संविदा एएनएम ने हाथ मे काली पट्टी बांधकर अपनी तीन सूत्रीय मांगो को पूरी करने के लिए धरना प्रदर्शन किया
आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघुली में सभी संविदा एएनएम ने काली पट्टी बांधकर अपनी तीन मांगो को पूरी करने के लिए धरना प्रदर्शन किया।
संविदा एएनएम की मांग है कि जितना कार्य स्थाई सरकारी एएनएम करती है उतने ही कार्य हम संविदा एएनएम भी करते हैं फिर इतना भेदभाव क्यों करती है सरकार।
एएनएम की तीन मांगे हैं
हमे भी समान कार्य समान वेतन
गृह जनपद ट्रांसफर
पेट(PET) परीक्षा हटाई जाये
इस मौके पर एएनएम विजय लक्ष्मी मिश्रा,शिखा जयसवाल,ममता गुप्ता,अर्चना यादव,प्रियंका त्रिपाठी एवँ अन्य संविदा एएनएम धरने पर मौजूद रही।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट……)