महराजगंज-फरेंदा / आर्केस्ट्रा डांस के दौरान फायरिंग होने से महिला के पैर में लगी गोली,फायर करने वाला युवक मौके से हुआ फरार
फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा उर्फ महुई टोला ओरीपुर की घटना मौके पर पुलिस पहुँची और घायल महिला को इलाज के लिये सीएचसी बनकटी भेजा।
आप को बता दे कि महराजगंज जिले के फरेन्दा थाना अन्तर्गत महुअवा उर्फ महुई के टोला ओरीपुर में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान फायरिंग होने से महिला के पैर में गोली लगी। फायरिंग होते ही वहाँ भगदड़ मच गयी।सूचना पाते ही फरेन्दा पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। फायर करने वाला युवक मौके से फरार हो गया है।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)