Mon. Mar 31st, 2025

महराजगंज -फरेंदा:- कोविड 19 संक्रमण को रोकने हेतु विकाशखण्ड फरेंदा के छितही बुजुर्ग के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने पूरे गांव को करावाया सैनिटाइज

महराजगंज -फरेंदा:- कोविड 19 संक्रमण को रोकने हेतु विकाशखण्ड फरेंदा के छितही बुजुर्ग के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने पूरे गांव को करावाया सैनिटाइज

महराजगंज फरेंदा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छितही बुजुर्ग ग्राम प्रधान श्रीमती सुंदरी सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद पाण्डेय ने कोरोना महामारी को देखते हुये निगरानी समिति का बैठक किया गया बैठक मे ग्राम पंचायत के सभी टोले को सेनेटाईज कराने का निर्णय लिया गया और गांव के सभी व्यक्तियों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया । सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना सेनीटाइज करना आदि कार्यक्रमों को गांव में बड़ी प्राथमिक्ता से ग्राम सभा में कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द पाण्डेय ने मीडिया से बताया कि इस महामारी से बचने के लिए गांव को बार-बार सेनीटाइज कराया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर गांव में लोगों का सघन जांच कर रही है और लोगों को जानकारी दे रही कि सर्दी जुखाम बुखार आने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें । स्वास्थ्य विभाग आप की सेवा में तत्पर है। कोरोना वायरस के दृष्टिगत **दो गज की दूरी मास्क जरूरी जनहित में जारी को फॉलो करें* सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें मुंह पर मास्क लगाएं , विशेष जरूरत पर ही घर से बाहर निकले ताकि कोरोना वायरस का चैन को तोड़ा जा सके ।और लोगों से घर में रहने के लिए आग्रह किया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि कम से कम घर से निकले घर से निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। वापस आने पर एल्कोहल बेस सेनीटाइजर का प्रयोग कर या साबुन से हाथ धोएं ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस मौक पर ग्राम सभा की सभी आशा, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी चौकीदार व अन्य सभी ग्रामसभा के लोग इस बैठक में उपस्थित रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post