Sat. Mar 29th, 2025

महराजगंज-फरेंदा / जीवन सुरक्षा के लिए लॉक डाउन का पालन करना जरूरी – सीओ सुनील दत्त दुबे

महराजगंज-फरेंदा / जीवन सुरक्षा के लिए लॉक डाउन का पालन करना जरूरी – सीओ सुनील दत्त दुबे

महराजगंज जनपद के सीओ सुनील दत्त दुबे ने फरेंदा, पुरंदरपुर, कोल्हुई, बृजमनगंज थाना क्षेत्र में फैल रहें अफवाहों को देखते हुए सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम लोगों को जागरूक किया। सीओ फरेंदा ने कहा गश्त के दौरान फल वाले सब्जी वाले किराना स्टोर पर देखते ही मॉक्स लगा लेते है। और जाने के बाद उतार देते है। ऐसे में वो पुलिस के साथ साथ स्वयं को और पूरे परिवार को खतरें में डाल रहें है। शादियों में 50 लोगों की अनुमति है। मगर 150 सौ से 200 सौ लोग पहुँच रहें है। इस स्थिति में कोरोना पार्ट 2 के संक्रमण चैन को तोड़ा नही जा सकता। किराना स्टोर के दुकानदार भीड़ को दुकान के अंदर बैठाकर सामग्रियों को दिया जा रहा है। दुकानदार अपने परिजनों को खतरें में डाल रहें है। सीओ फरेंदा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मॉस्क जरूर पहनें स्वस्थ रहें यदि आपको लगे सर्दी जुखाम बुखार तो डॉक्टरों की सलाह ले और होम क्वरंटीन रहें। शादी में जा रहे लोगों से भी अपील है कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगावे और कम से कम लोग बरात जाए डॉक्टर की सलाह माने सर्दी ‘ जुखाम’ बुखार होने पर जांच करावे होम क्वॉरेंटाइन रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…..)

Related Post