महराजगंज-फरेंदा / टूटी नाव के सहारे कैसे होगा बाढ़ प्रभावित गांव वालों की रक्षा…

News 17 india-June 18, 2021
महराजगंज फरेंदा विकास खंड क्षेत्र से हो कर गुजरने वाली रोहिन नदी इस समय बेमौसम हुए बरसात के कारण उफान पर है। इस बार बेमौसम हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है । रोहिन नदी के जल स्तर को बढ़ते देख ग्रामीण क्षेत्रों में सहमे और भयभीत है। वही हमारे संवाददाता (मीडिया) के पड़ताल के बाद पता चला कि विगत वर्ष आई बाढ़ से रामनगर ,बरातगाड़ा , झावाकोट, कटिया के विभिन्न मजरे जलमग्न हो गए थे। एक नाव के सहारे लोग अपनी जान बचाकर किसी तरह अपने जरूरत के सामान को इधर-उधर से लेकर आ जा रहे थे। अब ग्रामीण इस दहशत में है कि जलस्तर इस कदर बढ़ रहा है कि हम लोगो की नींद उड़ी है, टूटी हुई नाव का ख्याल कोई नहीं कर रहा है, क्या टूटी हुई नाव इस बढ़ रहे रोहिन नदी के जलस्तर से लोगो को निजात दिला पाएगी । रोहिन नदी के बढ़ते जलस्तर देख ग्रामीणों में दहशत है कि हम लोग अपने और अपने बच्चे का जीवन यापन और जरूरी सामान की व्यक्स्था कैसे करेगें । अपनी जरूरत के सामान को कैसे कैसे ले जाएंगे और वापस कैसे लेकर आएंगे।
विभागीय कर्मचारी थोड़ा भी ध्यान समय रहते अगर दे दे तो हम लोगो की परेशानी से कुछ हद तक राहत मिल जाती । जब की विगत वर्ष से पड़ा वही टूटी नाव अभी भी बिना मरम्मत के दिख रही है। अब देखना है कि क्या प्रशासन टूटे हुए नाव के सहारे लोगों को बचाती है या कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर, या इस कहावत को चरितार्थ करेगा कि भैया ?
”आग लगे तो कुआं खोदो ,,??
अभी थोड़े दिन हुआ कि रोहिन नदी का बाध मझार क्षेत्र के कोइरी टोला के पास टूट गया है। फिर भी सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने दिख रही है कि समय रहते हुए भी रोहिन नदी के तटबंध का मरम्मत ठीक से नहीं हो पाया है। सिंचाई विभाग तो खानापूर्ति करने के लिए जगह-जगह मिट्टी डलवा कर कोटापूर्ती करवा दिया है ।
इस बात पर उपजिलाधिकारी फरेंदा ने बताया कि ब्लाक कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की नाव को जल्दी से जल्दी ठीक करवा लें। ताकि आमजनमानस को किसी भी तरह की तकलीफ व असुविधा न हो….
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सहसंपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)