Mon. Apr 7th, 2025

महराजगंज/फरेंदा तहसील सभागार में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने पंचायत चुनाव को लेकर किया समीक्षा बैठक

महराजगंज/फरेंदा तहसील सभागार में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने पंचायत चुनाव को लेकर किया समीक्षा बैठक

(गेहूं क्रय केंद्र व कोविड को लेकर अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश)

महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील सभागार में मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने सोमवार को जिले के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर शीघ्र तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने से लेकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखने वाले अपराधियों को जेल भेजने के साथ ही कच्ची शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सकुशल संपन्न कराने के लिए यह बैठक की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को पंचायत चुनाव, गेहूं क्रय केंद्र व कोविड को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। हमारे पास पर्याप्त पुलिस फोर्स है निर्वाचन को सामान्य, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्होंने कहा गेहूं क्रय केंद्र खुल गए हैं सरकार की मंशा है अधिक से अधिक किसानों के गेहूं तौल किए जाएं। क्रय केंद्रों पर किसी चीज की कमी नहीं होगी समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा की बाजार भाव व एमएसपी में भारी अंतर होने के कारण बिचौलियों पर सख्त नजर रखी जाएगी। गड़बड़ी करने वाले बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों पर भी कोरोना से निपटने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।मीडिया के माध्यम से कोविड को लेकर उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने ,हाथ धुलने व सैनिटाइज करने की भी अपील की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जयसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ,प्रभारी निरीक्षक फरेंदा गिरजेश उपाध्याय सहित जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post