Thu. Mar 27th, 2025

महराजगंज-फरेंदा:- निगरानी समिति की बैठक पर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए समिति को किए निर्देशित

महराजगंज-फरेंदा:- निगरानी समिति की बैठक पर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए समिति को किए निर्देशितblank

(निगरानी समिति की बैठक कर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए समिति को किए निर्देशित)

महाराजगंज जिले के फरेंदा ब्लाक क्षेत्र के पिपरा बिशंभरपुर ग्राम सभा में निगरानी समिति की बैठक कर ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा आशा को कोविड-19 किट दिया गया। वहीं निगरानी समिति के लोगों को बताया गया की बाहर से आने सभी व्यक्तियों का कोविड-19 जांच करावें।साथ ही साथ गांव की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहे की सभी को घर में रहने की सलाह दें। बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले ,आंगनवाड़ी और आशा को शासन के निर्देशानुसार लोग घरों में ज्यादा से ज्यादा रहें। लोगों को जागरूक करें और सभी का डाटा नोट करते रहें । जिसको भी covid के कुछ लक्षण दिखते हैं या जो बाहर से आ रहे हैं। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में जाकर जांच कराएं डॉक्टर के निर्देशानुसार घर पर रहे।

ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है सतर्क रहने की जरूरत है जैसे ही किसी को सर्दी जुकाम खांसी कि शिकायत आती है तुरंत कोविड-19 टेस्ट करवाएं और डॉक्टर के सलाह पर दवा शुरू कर दे बिना किसी देरी किए और बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही सबसे कारगर है मास्क का प्रयोग सभी लोग करें।गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही कोरोनावायरस के दृष्टिगत संपूर्ण गांव को सैनिटाइज किया गया है। निगरानी समिति के सभी सदस्यों से सक्रिय रूप में कार्य करने की अपील की है। ग्राम पंचायत पिपरा बिशंभरपुर में शासन द्वारा उपलब्ध कोविड-19 मेडिकल किट ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय एवं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा आशा को दिया गया एवं निगरानी समिति की बैठक की गई । जिसमें ग्राम रोजगार सेवक एनम आशा आंगनवाड़ी सफाई कर्मी चौकीदार मौके पर मौजूद रहे।

(महराजगंज संवाददाता की रिपोर्ट..)

Related Post