महराजगंज-फरेंदा / पत्नी से वाद-विवाद पर पति चढ़ गया मोबाइल टावर पर, थानाध्यक्ष गिरजेश उपाधयाय की सक्रियता से बची टावर पर चढ़े व्यक्ति की जान
आखिर पति ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया की उसको ऐसा करना पड़ा अपने पत्नी की छोटी सी बात पर , थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय की सक्रियता ने बचाई सरफिरे युवक की जान।
महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया गाव के मोबाईल टावर पर एक उसी जगह का निवासी सरफिरे युवक ने 2 बजे शाम को अपनी ही पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद मोबाइल के टावर पर चढ़ गया जिससे देखते ही देखते वहां बहुँत भीड़ इकट्ठा हो गयी इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ पहुँच गए पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी युवक टावर से नीचे नही आया लेकिन थानाध्यक्ष ने हार न मानते हुए अपनी सक्रियता से सरफिरे युवक राघवेंद्र उर्फ रघु पुत्र कपिलदेव यादव की जान बचाई।
आप को बता दें कि – बताया जा रहा हैं कि राघवेंद्र करहिया चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता हैं वही बटवारे को लेकर अपनी पत्नी से कुछ विवाद हो गया जिससे रघु टावर पर चढ़ गया।
इसी संबंध में जब फरेंदा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय से बात किया गया तो उन्होंने बताया की इस प्रकार का मामला सामने आया है और उस ब्यक्ति को पकड़ कर थाने पर लाया गया हैं और उसको शांति व्यवस्था भंग करने पर उसका चलान किया जाएगा।
( महराजगंज-फरेंदा से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..)