महराजगंज/फरेंदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गायब दोनों छात्राओं को किया सकुशल बरामद


( महराजगंज से विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट.)
फरेंदा (महराजगंज):फरेंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गायब छात्राओं को किया बरामद,शुक्रवार को घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राओं के गायब का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया था, प्राप्त सूचना के आधार पर आज सुबह करीब 10:00 बजे दोनों छात्राओं को बरामद कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)