महराजगंज:- फरेंदा बनकटी / वाहन की ठोकर से 03 घायलों के प्राण रक्षक बनकर मौके पर पहुंचे युवा सपा नेता -अमित चौबे

News 17 india.in -June 14, 2021
महराजगंज फरेन्दा थाना क्षेत्र के भैया फरेन्दा के पास बोलेरो के ठोकर से बाइक सवार पति, पत्नी, बच्चा, बुरी तरह से घायल एम्बुलेंस का नहीं लगा फोन रास्ते से गुजर रहे है। सपा नेता अमित चौबे ने घायलों को अपने निजी गाड़ी से पहुचाया अस्पताल।रविवार को दिन में एक बाइक पर पति पत्नी और साथ मे एक बच्चा लेकर कही जा रहे थे अभी फरेन्दा थाना क्षेत्र के भैया फरेन्दा के पास पहुचे ही थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनों लोग रोड पर गिर पड़े तथा बुरी तरह से घायल हो गए ईश्वर की कृपा से उसी दौरान रास्ते से सपा नेता अमित चौबे गुजर रहे थे उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी वहा रोक कर एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन फोन नही लगा। तो उन्होंने आनन-फानन में अपने निजी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाकर समुचित इलाज करवाया, हालात में सुधार न देख डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक कोई सटीक जानकारी नहीं हो पाई थी लोगों की क्या हालत है।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)