Thu. Apr 3rd, 2025

महराजगंज-फरेंदा :- बोलेरो व पिकअप की जोरदार टक्कर में 14 घायल 09 की हालत गंभीर..

महराजगंज-फरेंदा :- बोलेरो व पिकअप की जोरदार टक्कर में 14 घायल 09 की हालत गंभीर

News 17 india. in (marajganj sampadak ki riport…)

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर गुरुवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो की पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गईं। इस हादसे में 14 बाराती घायल हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची फरेन्दा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को महराजगंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सिद्धार्थनगर गई थी बारात दरअसल, गुरुवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के परसा बेनी से एक बारात सिद्धार्थनगर जिले में गई हुई थी। बारात से लौटते समय परसा महंथ के पास सोनौली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और बारातियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन 14 लोग घायल हो गए. जिसमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया.इन संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464