महराजगंज बृजमनगंज / नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य 20 जुलाई को लेंगे शपथ ….
महराजगंज ब्यूरो-17/07/2021
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार पूरे प्रदेश में जिले के सभी विकास खंडों पर दिनांक 20/07/ 2021 दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाना सुनिश्चित किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 6 के अधीन समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित कर नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख को शपथ ग्रहण के माध्यम से संगठित कर क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक कराने का निर्णय लिया गया है।
विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या को देखते हुए दो बार में शपथ ग्रहण कराने का आदेश निर्देशित किया गया है। जिसकी सूचना प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत राज अधिकारी , समस्त मुख्य विकास अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को शासन द्वारा भेज दिया गया है।
इसी क्रम में बृजमनगंज संवादाता के अनुसार ,जनपद महाराजगंज के ब्लॉक बृजमनगंज मे नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव सहित क्षेत्र के 96 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बृजमनगंज विकासखंड मुख्यालय पर फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी डॉ रणजीत सिंह, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर सहित भाजपा पदाधिकारी राकेश जायसवाल (भावी नगर पंचायत अध्यक्ष) के उपस्थिति में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए किया जाएगा।
महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट…..