Sat. Feb 1st, 2025

महराजगंज / बृजमनगंज ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं बीडीसी ने ली पद एवम गोपनीयता की शपथ…

महराजगंज / बृजमनगंज ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं बीडीसी ने ली पद एवम गोपनीयता की शपथ…

जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं बीडीसी का शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, शपथग्रहण तहसीलदार फरेंदा एवं बीडीओ डा.रणजीतसिंह के नेतृत्व में ग्रहण किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वर्तमान विधायक बजरंग बहादुर सिंह उपस्थित रहे। विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ब्लाक प्रमुख सहित सभी बीडीसी को शपथग्रहण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव के नेतृत्व में इस क्षेत्र में विकास का एक नया इतिहास लिखने का काम उ0प्र0 शासन द्वारा किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव गांव एवं घर में पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से सत्ता में रही सरकारों ने जितना विकास का कार्य किया। उससे कहीं ज्यादा विकास पिछली चार वर्षों में योगी की सरकार ने प्रदेश में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं, गरीब, किसान, युवाओं के विकास के लिए पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है।
देश में आज हर गांव सड़क बिजली पानी आदि तमाम मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हो रही है। बिना किसी भेदभाव के युवाओं को रोजगार दिलाने, गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन, गरीबों को आवास,शौचालय सहित प्रदेश की सैकडों जानकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। जो कि पिछली कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों के द्वारा नही किया गया ।
केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी के नेतृत्व में सरकार की यह विकास यात्रा इसी तरह से होगी,ताकिआने वाले विधानसभा चुनाव में बिरोधियो की जमानत जब्त हो जायेगी, 2022 के फरेंदा विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ फिर खिलेगा कमल।

इस मौके पर बृजमनगंज ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, फरेंदा चेयरमैन राजेश जायसवाल ,भाजपा नेता राकेश जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडे, प्रदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष, मधुर सिंह, योगेंद्र यादव, नन्हे सिंह,जयप्रकाश गौड, डब्बू सिंह, विजय श्रीवास्तव, गुलाब चौरसिया, राकेश जयसवाल, महेंद्र कुमार, तौलन यादव, जितेंद्र सिंह सोलंकी, रवि सिंह, टी.एन पांडे, कतार गुप्ता, बीडीसी इनामुल्लाह खान सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

(महराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट…)

Related Post