महराजगंज- बृजमनगंज / वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ गढ्ढायुक्त सड़क पर धान की नर्सरी का रोपाई कर जताया विरोध…चक्का जाम की दी चेतावनी
News 17 india. in /June 24, 2021

महराजगंज / वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता अमित चौबे ने गढ्ढायुक्त सड़क पर धान के नर्सरी का रोपाई कर जताया विरोध, सड़क का कार्य जल्द नही पूरा होने पर होगा चक्का जाम…
महराजगंज जिले के ब्लाक बृजमनगंज स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया में फरेंदा विधानसभा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित चौबे ने लगातार हो रही बारिश से टूट चुकी सड़कों पर भारी जलजमाव एवं कीचड़ युक्त हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों की परेशानी को देखकर भारतीय जनता पार्टी कि सरकार को कोसते हुए अपने कार्यकर्ताओं एवं वहां के स्थानीय लोगों के साथ सड़क में बने पानी से भरे गड्ढे में धान का बीज बोकर विरोध जताया उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक नारा है । गड्ढा मुक्त सड़क जो निराधार है।
आप को बता दें कि – प्रदेश में सारी सड़कें कागज में शासन द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गड्ढा मुक्त हो चुकी है। कागज में गड्ढा मुक्त परंतु हकीकत राहगीरों को यात्रा करना बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कितने गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं कितनों का कपड़ा खराब तो कितने लोगों का वाहन टूट जाता है। उक्त सड़क पर यात्रा करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र के भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक ठेकेदार है और ठेकेदार के रूप जाने जाते हैं।यहां की सड़को का हाल दिखाते हुए बताया कि घुटने तक पानी सड़क की गढ्ढे में भरा हुआ है।अभी तो पूरा बरसात बाकी है इसलिए हम लोगों ने सड़को पर धान की रोपाई कर रहे है। खेत का पानी सड़क पर जलजमाव (भरा) है, उन्होने क्षेत्र के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि फरेंदा विधान सभा में 100 किलोमीटर की सड़क बनवाने की बात करते हैं चार साल बीत गया तो यह मिश्रौलिया से लेहड़ा मंदिर जाने वाला सड़क मार्ग क्यों अछूता रह गया है।
अब चुनाव आ रहा है क्षेत्र की जनता को इसका जवाब देना होगा उन्होने कहा कि यदि एक महिने के अंदर टूटी हुई सड़क का निर्माण नहीं होता है तो हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)