Fri. Jan 31st, 2025

महराजगंज : भारतीय कामगार संघ के विधानसभा उपाध्यक्ष ने टिकौली में किए क्रिकेट मैच का उद्घाटन

भारतीय कामगार संघ के विधानसभा उपाध्यक्ष ने टिकौली में किया क्रिकेट का उद्घाटन

महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया के टिकौली में चल रहे यादव स्पोटिंग क्रिकेट क्लब का दूसरे दिन टिकौली बनाम अचलगढ के बीच खेला गया। खेल का उद्घाटन भारतीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ फरेंदा विधानसभा के उपाध्यक्ष जगदंबा जयसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से हमारे जीवन में बौद्धिक शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है हमारे क्षेत्र में ऐसी तमाम प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें निखारने के लिए एक मंच की जरूरत है कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश यादव उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव संस्थापक कृष्ण मुरारी यादव अमित त्रिपाठी,कृष्णमोहन, गौरव जयसवाल ,मुनीर आलम उर्फ राजन, मनोज त्रिपाठी मौजूद रहे।blank

Related Post