महराजगंज :- राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल फरेंदा में सुचारू रूप से देखभाल कर मरीजों को दी जाती है निशुल्क दवा…डॉक्टर – दिनेश कुमार निगम
News 17 india.in-July 30, 2021
महराजगंज जिले के फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय फरेन्दा पर मरीजों का इलाज सुचारू रुप से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है। मरीजों ने बताया कि यहां पर डॉक्टर हमेशा उपलब्ध रहते है और बाहर से दवा नही लेना पड़ता है यही से निशुल्क दवा मिल जाता हैं।
डाक्टर दिनेश कुमार निगम ने बताया कि यहां पर कभी 60-70 तो कभी 85-90 मरीज तक आते है। जिनका कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज किया जाता हैं। हमारे अस्पताल पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है मरीजों के लिए हर मर्ज की दवा भरपुर उपलब्ध है। हमारे अस्पताल पर दो स्टॉप हैं जो समय समय पर मरीजों का सुचारु रूप से देखभाल करते हैं।