महराजगंज- 28 अगस्त 2021
महराजगंज – रोहिन नदी की तबाही से कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी.विभागीय कर्मचारियों के लापरवाही की खुली पोल
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांव में घुसा रोहिन नदी के बाढ़ का पानी ग्रामीण परेशान विभागीय कर्मचारियों के लापरवाही की खुली पोल। इन लोगो के घरो मे घुसा बाढ़ का पानी- मधईडिह, बेचन साहनी,वंशू, भोला, गजेन्द्र, शिवनन्द, हरिराम, पचाऊ, नागे, भीखू, चुल्हा, पल्टू, जोगी आदि जगहों के घरों में बाढ़ के पानी भर गया है,
वही बाढ पीडितों की जानकारी लेने पहुंचे एसडीएम रामसजीवन मौर्य, सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव, जिला पंचायत वशी मोहम्मद, वीडीसी कमलेश, चौकीदार महेश यादव।
लालपुर छोटका डीह-बैरवा चन्दनपुर टोला लालपुर छोटकाडिह निवासी पडोही, लालचंद, रामबचन, रेखे ,टांसे रामदास, कोटे, परदेशी,रम्मन यादव, दयाराम चौरसिया के घर मे पानी घुस गया है। लालपुर व लालपुर परती चन्द्रिका राजभर,बाढू, उमेश चन्द, अनिलेश चन्द, रविन्द्र, हनुमान दास, गोरखनाथ, कितना, अशर्फी, कोदई, जवाहिर, अशोक, शिवनोद,सुखचैन, दूबर, जोखन, बल्ली,जोगी,जयराम, झीनक,महेश, रूदल,संगीता समेत पूरा गाँव घटवा मरचहवा जवहवा पानी मे डूब गया है, गाँव से बाहर लोगो का निकलना हुआ मुश्किल. चकदह टोला घटवा, मरचहवा और जवहवा गाँव मे सबके घरों मे पानी घुस गया है। गाँव के लोग गाँव मे ही ऊंची जगह पर रूके हुए हैं। सडकों पर कमर से ऊपर तक पानी की तेज धारा चल रही है। गाँव के अन्दर न तो कोई व्यक्ति जा पा रहा है. और न तो गाँव से कोई व्यक्ति बाहर आ पा रहा है। नौतनवा क्षेत्र के मिश्रवलिया के पास रोहिन नदी के पुल से नदी के पानी का डिस्चार्ज और बेग बस्ती की एनपी ड्बलू आर टीम ने शुक्रवार करीब 4 बजे मापा है। बाढ खण्ड द्वितीय जेई शम्भू नाथ कुशवाहा ने बताया कि 620 क्यू मेंक पानी का डिस्चार्ज है. 4,2 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी का बेग है। सुबह की रफ्तार और डिस्चार्ज से शाम को कम हो रहा है।
टीम के साथ जेई शम्भू नाथ कुशवाहा सहायक अभियंता राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार, डीआरओ प्रदीप प्रकाश मौर्य, उमेन्द्र, मुकेश सहित तमाम लोग गांव छोड़ मजबूरी में सड़क पर आ गए हैं।