महराजगंज / लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे एसपी,दर्जनों गाडियों का हुआ चालान
महराजगंज – बुधवार की दोपहर जनपद मुख्यालय के मेन चौराहे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब जिले के पुलिस कप्तान खुद सड़क पर उतर गए और कोरोना काल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने लगे। जिस वक्त एसपी मोर्चो संभाले, उसी वक्त सीओ मौके पर पहुंच गये जिसे एसपी ने जमकर फटकार लगाई और लाकडाउन का पालन न होने के संबंध में उनसे कड़ाई से पूछताछ की एसपी ने सीओ से कहा कि इस महामारी के दौर में क्या कर रहे आप, क्या इस प्रकार निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी। जिसके बाद एसपी ने लाकडाउन का उल्लघंन करने पर करीब दर्जनों से अधिक गाड़ियों को सीज कराकर कोतवाली भिजवाया और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी की इस कार्यवाही से उस समय नगर में हड़कंप मचा रहा, लोग अपनी गाडियों को लेकर इधर उधर भागते देखे गए। इस दौरान कई राजनीतिक दलों की गाड़ियां भी निशानें पर आ गयीं,जिनके विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। तमाम सिफारिशें आयीं लेकिन एसपी ने किसी की एक नहीं सुनी,
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)