Sat. Feb 1st, 2025

महराजगंज-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में फरेन्दा/उप-जिलाधिकारी व तहसीलदार को लगा कोरोना का पहला टीका

महराजगंज-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में फरेन्दा/उप-जिलाधिकारी व तहसीलदार को लगा कोरोना का पहला टीकाblank blank blank blank

महराजगंज फरेन्दा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पर गुरुवार को फरेंदा तहसील में तैनात विभागीय कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।
इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल ने कोविड-19 का टीका लगवाए, विश्राम कक्ष में विश्राम कर अपने गंतव्य स्थान को गए,
महराजगंज जिले में तहसील कर्मियों के लिए आज कोविड 19 का टीकाकरण होना था ‘ जिसमें जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड-19 अस्पताल पर टीका का कार्यक्रम चल रहा है,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी के व्यवस्था को देखते हुए उप-जिलाधिकारी राजेश कुमार जयसवाल टीका लगवाये ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post