महराजगंज-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा-दिनाँक-04-04-2021
महराजगंज / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा के अधीक्षक डॉ0 अंग्रेस सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोकविद्या पीठनगर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया उद्घाटन

आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोकविद्या पीठनगर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा के अधीक्षक डॉ0 अंग्रेस सिंह ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उदघाटन किया,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग 52 कोरोनो जाँच हुआ।
इसी क्रम में अधीक्षक डॉ0 अंग्रेस सिंह हो रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किये एवम डिलीवरी पॉइन्ट का भी निरीक्षण किया, ए.एन.एम को भी दिशा निर्देश दिए कि ए.एन.एम सेन्टर पर ज्यादा से ज्यादा प्रसव कराया जाये।
इसी दौरान उन्होंने चल रहे स्वास्थ्य भवन का भी निरीक्षण किया एवँ फार्मासिस्ट अनिल गुप्ता को भी साफ सफाई एवम दवाओ के रख रखाव के लिए दिशा निर्देश दिए एवम उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी कमियां है,उसे जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश दिए।
उनके साथ चिकित्साधिकारी डॉ0 सी.बी पाण्डेय,आरओ बी के मल्ल, एन.एम.ए पवन श्रीवास्तव,टीबी उपचारक अर्जुन सिंह,फार्मासिस्ट अवधेश कुमार,एएनएम किरण,चौकीदार मधुसूदन एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)