महराजगंज:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी की बड़ी पहल ,अब नहीं देना पड़ेगा अल्ट्रासाउंड के लिए ज्यादा पैसा
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया.इन संवाददाता विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट…)
महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लॉक के बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अंग्रेस सिंह ने बताया कि आज से अल्ट्रासाउंड दर जो बाहर 500 रुपये में होता हैं अब उस जांच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 1 रुपये वाली पर्ची दिखाने पर बाहरी जांच केंद्र पर मात्र 200 रुपये में किया जायेगा और जो जांच हॉस्पिटल के अंदर नही हो पाता हैं उस जांच को बाहर के पैथोलॉजी केंद्र द्वारा सामान्य रेट से 60% कम कर लिया जाएगा ।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ0 अंग्रेस सिंह ने बताया कि यह पहल बिचौलियों से जनता को बचाने के लिए किया जा रहा है और कोई भी दवा बाहर से नही लिखी जाएगी और न ही किसी तरह का पैसा लिया जाएगा अगर कोई लेता हैं तो शिकायत करने पर उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी डॉक्टर अंग्रेस सिंह की इस पहल को सुनकर मरीजों में खुशी का माहौल है।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)