महराजगंज :सिंचाई विभाग की लापरवाही के वजह से टूटा रोहिन नदी का बाँध / कटान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उप-जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के जेई..
महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सहसंपादक – विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट..)
दिनाँक-18 जून 2021
सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही बना बड़ा सबब ; रोहिन नदी का कटान देखने पहुंचे उपजिलाधिकारी – पांच गांव प्रभावित , सैकड़ों एकड़ किसान का खेत हुआ जलमग्न।
कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से पुरंदरपुर थाना अंर्तगत मझार क्षेत्र से गुजरने वाली रोहिन नदी का बांध कोइरी टोला के पास टूट गया है। जिससे पाँच गांव की हजारों की आवादी प्रभावित हो गई है। एसडीएम नौतनवा राम सजीवन मौर्या राजस्व टीम व सिचाई विभाग के जेई वसीम खाँ सहित मौके पर पहुँच कर कटान स्थल का जायजा लिया।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मझार में बसे गांवो के बीच से रोहिन नदी गुजरी है। यहाँ के हजारों ग्रामीण हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलते है।
इस बार भी लगातार बरसात होने से गुरुवार को करीब सुबह 5 बजे ग्राम सभा ख़ालिकगढ़ टोला कोइरी टोला के पास रोहिन नही का बांध अचानक टूट गया, या यूँ कहा जाए कि बार बार वही पर बंध टूटता है। जिससे खालिकगढ़ टोला बसाहवा, मठिया ईदू, रजापुर, रामपुर झालुआ, काशीपुर गाँव के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे उप- जिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग के जेई वसीम खाँ व अन्य लोग उपस्थित रहें। उप- जिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या ने तत्काल रैन कट की मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा साथ ही जगह जगह रैन कट की मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में सिंचाई विभाग के जेई वसीम खाँ ने कहा रैन कट व रैट होल का मरम्मत कार्य स्थानीय लोगों को मजदूरी देकर कराया जा रहा है। बारिश रुकने पर बाकी काम किया जाएगा। इस संबंध में उप-जिलाधिकारी नौतनवां का कहना है कि आवश्यक दिशा निर्देश सिंचाई विभाग के जेई को दे दिया गया। जल्द से जल्द रोहिन नदी के रैन कट की मरम्मत कार्य किया जाना है।
( महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया सहसंपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट…)