Thu. Mar 27th, 2025

महराजगंज :- सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने थाना बृजमनगंज पर थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण को उनके नैतिक कर्तव्यों का पालन करने की दी नसीहत.

महराजगंज :- सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने थाना बृजमनगंज पर थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी गण को उनके नैतिक कर्तव्यों का पालन करने की दी नसीहत.

महराजगंज जिले के थाना बृजमनगंज पर सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने थाने के सभी अधिकारियों व कर्मचारी गण कोउनके नैतिक कर्तव्यों का पालन करने के साथ आम जनता से अच्छा व्यवहार करने की दी नसीहत। वही उन्होंने तल्ख रुख अपनाते हुए कहा की अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें । पुलिस कर्मियों को क्लास देते हुए फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे ने कहां की प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान कर्तव्यनिष्ठ रहे, पुलिस कर्मियों से कहा कि जनता के साथ व्यवहार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें कभी-कभी जाने अनजाने में आम आदमी से छोटी मोटी गलती हो जाती है । यह देख ले कि उसके द्वारा किया गया कृत्य जानबूझकर किया गया है या मानव स्वभाव के तहत हुआ है ।आम नागरिक द्वारा अगर किसी कानून का उल्लंघन भी किया गया है तो पहली बार उसे नसीहत दे समझा-बुझाकर प्रेरित करें अपराधियों जैसा व्यवहार ना करें। परंतु कोई अपराधी है तो उसके साथ कठोर कार्यवाही करें अपराधियों के मन में भय पैदा हो अपना कार्य पूर्ण मनोयोग से करें तथा ड्यूटी में कोई लापरवाही ना बरतें। पुलिस की किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

( महराजगंज से न्यूज 17 इंडिया समदक की रिपोर्ट….)

Related Post