महराजगंज/सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबंधित 1050 एम्पुल नशीली दवाओं व मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार
महराजगंज। सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर खास के प्राप्त सूचना के आधार पर
प्रतिबंधित नशीली दवाओं मादक पदार्थ के साथ एक को गिरफ्तार किया।जिसका नाम मिला मल्लाह उम्र 51 वर्ष पत्नी पंचम मल्लाह नि0 वार्ड नं0 12 डोलबैजवा थाना धकधकई जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल को भगवानपुर बाजार थाना सोनौली से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाओं 1050 एम्पुल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-24/2021, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट..)*