महराजगंज :- स्वास्थ्य टीम द्वारा धानी ब्लाक के (7) ग्राम सभा में कोविड 19 का होगा टीकाकरण, (जि0पं0स0 राहुल शर्मा)
#अफवाहों मे न पडे बिमारी दूर भगायें टीकाकरण जरूर करायें#
News 17 india.in-03/08/2021
जनपद महाराजगंज के धानी ब्लाक से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने बीते पांच दिन पूर्व महराजगंज सीएमओ ए.के श्रीवास्तव से मिलकर पत्रांक के माध्यम से अवगत कराया कि कोविड माहामारी का टीकाकरण धानी ब्लाक में सही से नहीं हो पा रहा है, यहां पर जनता घंटों लाइन लगाकर अपने नंबर का इंतजार कर वापस घर चले जा रहे हैं जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा का सम्मान करते हुए सीएमओ के आदेश पर आज धानी ब्लॉक के सात ग्राम सभा में सुबह आठ बजे से कोविड-19 का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कराया जाएगा, उक्त बजानकारी जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने बताते हुए कहा कि दिनांक 28/7/2021 को सीएमओ के आवास पर जाकर के कोरोना से संबंधित टीकाकरण अभियान के लिए उनको अवगत कराया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 3/8/2021 में धानी ब्लाक के अंतर्गत कुल सात ग्रामसभा में कोरोना का टीका लगेगा किसी अफवाह में आप लोग ना पड़े जिस भी ग्राम सभा में जहां – जहां टीका लगेगा वहां पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं कुल 7 ग्राम सभा इस प्रकार है नौसागर , बरगाहपुर , रामपुर , महादेवा , कोईलाडाड , बेलसड , और बरडाड,
उन्होंने धानी ब्लाक की जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कोविड 19 का टीका अवश्य लगवाएं। हर ग्रामसभाओं में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा टीका लगवाया जाएगा एक भी व्यक्ति टीके से न छूटने पाए। यही प्रदेश सरकार के साथ हमारा भी मुख्य उद्देश्य है..