गोरखपुर/दिनाँक-27-12-2020
महानगर में आटो,ईरिक्शा के चालकों की मनमानी पर लगी लगाम/ पूर्वांचल आटो आपरेटर एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में किराया किया निर्धारित
गोरखपुर/महानगर में आटो,ईरिक्शा के चालकों की मनमानी नहीं चलेगी।गोरक्ष पूर्वांचल आटो आपरेटर एसोसिएशन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में किराया निर्धारित किया,एडीएम सिटी राकेश कुमार ने कहा कि निर्धारित से अधिक किराया वसूलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी दिन प्रतिदिन शिकायतें मिल रही हैं कि महानगर में आटो व ईरिक्शा चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने एक हफ्ते में व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी।बैठक में एडीएम राजेश कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन, एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल और एसपी यातायात मौजूद थे
1) आटो व ई रिक्शा के लिए अधिकतम 2 किमी तक 10 रुपये प्रति सवारी।
2) धर्मशाला से गोरखनाथ तक 10 रुपये प्रति सवारी।
3) धर्मशाला से 10 नंबर बोरिंग व राजेंद्र नगर 15 रुपये सवारी।
4) धर्मशाला से गीता वाटिका व राधिका कॉप्लेक्स तक 10 रुपये सवारी
5) धर्मशाला से शाहपुर, पादरी बाजार, बशारतपुर, रेल विहार तक 15 रुपये सवारी।
6) धर्मशाला से जंगल धूसड़ व मेडिकल कालेज 20 रुपये सवारी।
7) ईरिक्शा का 2 से 8 किमी तक के लिए 20 रुपये प्रति सवारी।
8) कचहरी से मोहद्दीपुर तक 10 रुपये प्रति सवारी।
9) कचहरी से कूड़ाघाट व इंजीनियरिंग कालेज 15 रुपये सवारी।
10) कचहरी से रानीडीहा व वनसप्ति तक 20 रुपये सवारी।
11) कचहरी से मोतीराम अड्डा व गहिरा तक 25 रुपये सवारी।
12) कचहरी से चौरीचौरा व झंगहा तक 30 रुपये प्रति सवारी।
13) शास्त्री चौक से नौसढ़ तक 15 रुपये प्रति सवारी।
14) शास्त्री चौक से आइटीएम गीडा तक 20 रुपये सवारी।
15) शास्त्री चौक से आईटीएम गीडा 20 रुपये सवारी।
गोरखपुर के न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट