Wed. Jan 15th, 2025

महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 की अध्यक्षता एवम वित्तमंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी द्वारा मिशन शक्ति फेज 3.0 का बर्चुअल शुभारम्भ किया गया..

दिनाँक :- 21 अगस्त 2021

महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 की अध्यक्षता एवम वित्तमंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी द्वारा मिशन शक्ति फेज 3.0 का बर्चुअल शुभारम्भ किया गया..

blankblankblankblank

महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आन्नदीबेन पटेल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि वित्तमंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मिशन शक्ति 3.0 का शुभारम्भ बर्चुअल किया गया। जिसका लाइव प्रसार लोहिया कलाभवन में उपस्थित महिलाओं, बेटियो, बहनो एवं अधिकारी गण को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। लोहिया कला भवन में सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह भी उपस्थित थे।

मिशन शक्ति 3.0 के इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय द्वारा सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सन्त कुमार द्वारा जिलाधिकारी दीपक मीणा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात रघुवर प्रसाद जायसवाल शिशु इन्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात प्लान इडिया के अन्तर्गत एक नाटक की प्रस्तुति की गयी तथा राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ की छात्राओं द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मिशन शक्ति 3.0 के अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मिशन शक्ति 3.0 का तृतीय चरण का शुभारम्भ किया गया है। महिलाओं को जागरूक करने तथा उन्हें सश्क्त बनाने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भ्रूण हत्या को रोकना भी बहुत जरूरी है। कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बरो पर फोन करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। आज के समय में सभी क्षेत्रों में महिलाये आगे है। लड़किया शिक्षित होकर दो घर चलाती है। हम सभी लोगो को अपने आस-पास यदि कोई हिंसा होती है तो उसके बारे में तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दे।

पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2020 को प्रारम्भ हुआ है। मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है तथा प्रत्येक पुलिस चौकी पर महिला दरोगा की नियुक्ति की गयी है। सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल ने मिशन शक्ति 3.0 के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है। इससे महिलाओ पर होने वाले अत्याचार/घरेलू हिंसा में कमी आयी है।

मिशन शक्ति 3.0 के अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागो/क्षेत्रों तक उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओ को जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, सासंद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल द्वारा सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालय प्रवक्ता राजकीय कन्या इन्टर कालेज, तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर डा0 अपर्णा सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, पी0 डी0 सन्त कुमार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, सी0डी0पी0ओ0 खुनियावं मो0 अरशद, तथा अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी, सम्मानित महिलाये तथा अन्य उपस्थित थे।

News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464