Wed. Feb 5th, 2025

महाराजगंज:- रोहिन नदी के बढ़ते जलस्तर से चेहारी गाँव के थरवरिया टोला में घुसा बाढ़ का पानी. एनडीआरफ टीम द्वारा बचाव अभियान जारी..

महाराजगंज:- रोहिन नदी के बढ़ते जलस्तर से चेहारी गाँव के थरवरिया टोला में घुसा बाढ़ का पानी. एनडीआरफ टीम द्वारा बचाव अभियान जारी..

महाराजगंज,1 सितंबर 2021

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा

जनपद महराजगंज में रोहिन नदी द्वारा बाढ़ का कहर जारी है। आज सदर तहसील के चेहारी गाँव के थरवरिया टोला में बाढ़ का पानी घुस गया। इस गांव के एक तरफ रोहिन नदी है और दूसरी तरफ रोहिन नदी की दूसरी शाखा होने के कारण थरवरिया टोला पूरी तरह पानी से घिर गया और लगातार रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण के घरों में पानी घुस गया। फलस्वरूप लोगों के द्वारा मोबाइल फोन पर मदद की गुहार की गयी। इस पर एसडीएम सदर साई तेजा सीलम द्वारा तत्काल एनडीआरफ की स्थानीय इकाई को सूचित किया गया और जरूरी निर्देश दिए गए।

एसडीएम सदर द्वारा सूचना और जरूरी निर्देश प्राप्त होते ही बिना समय गवाएं एनडीआरफ की इंडिया रेड टीम डी. पी. चंद्रा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, जहां तहसीलदार सदर पहले से ही उपस्थित थे। उनसे जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एनडीआरएफ टीम ने उस टोले पर पहुंचकर 19 लोगों को सुरक्षित निकाला और उन्हें प्रशासन द्वारा निर्धारित आश्रय स्थल के लिए रवाना किया गया।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464