लखनऊ/दिनाँक 12 सितंबर 2023
महाराजा अग्रसेन कॉलेज, लखनऊ के आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री/बेताब शिक्षक शिरोमणि – 2023 सम्मान से हुए सम्मानित
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मोती नगर, लखनऊ के हिंदी प्रवक्ता एवं कवि प्रेम शंकर शास्त्री बेताब को काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान,लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में “शिक्षक शिरोमणि सम्मान”- 2023 से सम्मानित किया गया।
उन्हें इस सम्मान के लिए संस्थान के अध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी “अभय”वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीकांत त्रिवेदी उपाध्यक्ष, दीपक त्रिवेदी महामंत्री, अविनाश मिश्र अंजान सचिव , वीरेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री, शिव प्रताप सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, श्रीमती राखी, संरक्षिका श्रीमती सुखमिला अग्रवाल एवं अनिल सुरेश मिश्र आदि संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
भवदीय:–अनिल कुमार सिंह