Tue. Apr 15th, 2025

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य” के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक

blank blankसिद्धार्थनगर/दिनाँक 19 जुलाई 2023

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य” के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर। आज खण्ड विकास अधिकारी जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आईएमआई “मिशन इंद्रधनुष” में (बी.टी.एफ) ब्लॉक टॉस्क फोर्स एवं सीएचसी जोगिया अधीक्षक की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “मिशन वात्सल्य” के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक
हुई ।

उक्त कार्यक्रम से संबंधित निम्न विन्दुओं पर चर्चा एव समीक्षा की गई, समीक्षा बैठक में सभी टोले गांवों मंजरे में आशाओं, आंगनबाड़ी,एएनएम द्वारा हेड काउंट सर्वे शतप्रतिशत हो जाये। हेड काउंट सर्वे द्वारा सभी पर्यवेक्षकों के द्वारा क्षेत्रो में भ्रमण किया जाए और शतप्रतिशत सत्रों को आयोजन हो। किसी भी कारण से छूट गए बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाए।

सभी क्षेत्रों में शतप्रतिशत बच्चों की सूची बना ली जाए। जिन बच्चों को किसी भी कारण से टीका न लगा हो तो कारण सहित उसकी सूची बना ली जाए।
********************************************************
–सभी अभिभावकों को बच्चों को टीका लगाने के बाद यह संदेश आवश्यक दिए जाएं।

–सभी सत्रों पर एनाफ्लेक्सिस किट शतप्रतिशत रहे।

–टीकाकरण समय से आरम्भ हो।

–सभी विभागों का सहयोग एवं समन्वय रहे।
********************************************************
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक जोगिया अरुण कुमार श्रीवास्तव,डॉ ए0के0 अग्रहरी,एएनएम रविशंकर मिश्रा,कुंवर विक्रम पाण्डेय, निर्भय सिंह,ओमप्रकाश चौधरी,शिव बहादुर,सौरभ पाण्डेय,रानी, सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Post