सि0नगर/दिनाँक 27 सितंबर 2023
महिला कल्याण ,बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम में लिया हिस्सा
एंकर:– प्रदेश सरकार की महिला कल्याण ,बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिद्धार्थनगर जिले में पहुँची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने यहां बाल विकास पुष्टाहार से संबंधित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मीडिया से कहा कि इस समय पोषण माह चल रहा है, इस पोषण माह में गर्भवती धात्री तथा अन्य छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार बच्चों महिलाओं के पढ़ाई और उनके विकास को लेकर संकल्पित है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही उनकी समय समय पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
महिला कल्याण ,बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने
विपक्ष के आरोपो के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले दिन से ही इस तरह के आरोप लगा रहा है,क्योंकि उनकी सरकारों में कभी विकास कार्य जनहित में कुछ नहीं हुआ है, वहीं भाजपा के सरकार में लगातार विकास काम हो रहा है इसलिए इस तरह के अनरगल आरोप लगा रहे हैं।
बाईट-प्रतिभा शुक्ला- महिला कल्याण ,बाल विकास पुष्टाहारमंत्री