जनपद सिद्धार्थनगर– दिनांकः-05-05-2022
महिला के साथ फ्राड हुए रूपये को/ साइबर सेल ने 07 घंटो में कराया वापस
डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व हरीश चन्द, क्षेत्राधिकारी अपराध के नेतृत्व में पंकज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सेल व टीम साइबर सेल द्वारा महिला के साथ फ्राड हुए रूपये कुल 31000 रू0 (एकतीस हजार रूपये ) को त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 07 घंटे के अन्दर महिला के खाते में 29000 रूपये वापस कराये गए ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
1- महिला शिकायतकर्ता श्रीमती सुशीला देवी, पता- आस्था ब्यूटी पार्लर स्टेशन रोड तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर के मोबाइल पर फ़ोन आया कि मुझे मेक अप के लिए बुकिंग करानी है इसके लिए एडवांस जमा करना है, जिसपर श्रीमती सुशीला देवी ने गूगल पे नंबर दिया | फ्राड करने वाले द्वारा यह बताया गया कि मै इंडियन आर्मी ऑफिसर हूँ, इस लिए मेरा पेमेंट हमारे अधिकारी करेंगे इसके लिए हमारे अधिकारी आपसे कुछ प्रोसेस कराएँगे जिसे आप फॉलो करियेगा उसकी बातो पर विश्वास कर महिला ने उस प्रोसेस को किया तो ज्ञात हुआ की खाते से 31000 रूपये फ्राड हो गये जिसकी तत्काल सूचना साइबर सेल कार्यालय में दी जिसपर साइबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 07 घंटे के अन्दर महिला के खाते में 29000 रूपये वापस कराया गया | साइबर टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए महिला व आम जन-मानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 पंकज पाण्डेय प्रभारी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-आरक्षी अतुल चैबे साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-आरक्षी आशुतोष जायसवाल साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी अजय यादव साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
6-आरक्षी राहुल मौर्या साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
7-आरक्षी शिवम मौर्या साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।