सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 22.11.2020
महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया
आज दिनांक 22/11/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 22/11/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 10 पत्रावली या विचार प्रस्तुत हुई जिसमें 09 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। परामर्श के बाद 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, विनय कांत मिश्रा, शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला , महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी , महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण-
1. नगमा खातून पत्नी नफीस निवासी नौगढ़ बाजार हमीद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. सन्ध्या देवी पत्नी रमेश निवासी दैजौली थाना उस्का बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. अफसाना पत्नी इबरार निवासी बकुलहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
(News 17 india एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)