Fri. Jan 31st, 2025

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर 05 परिवारों को बिखरने से बचाया

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 06-12-2020

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर 05 परिवारों को बिखरने से बचाया blank

आज दिनांक 06/12/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 05 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।

श्री राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 06/12/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 10 पत्रावालियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई तथा समस्त पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 05 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता श्री शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में उप निरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला , महिला आरक्षी नेहा सिंह, महिला आरक्षी सविता सिंहव महिला आरक्षी पूजा यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*
1. कंचना पत्नी महेश निवासी कठमोखा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. चिनकी पत्नी रामधनी निवासी जनियाजोत थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. सुनीता पत्नी लल्लू निवासी नवेल थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- समीमा खातून पत्नी कौशर अली निवासी कुड़राग्राण्ट टोला टिकरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- साध्वी वर्मा पत्नी राजेश वर्मा निवासी इन्द्रानगर वार्ड नं. 04 नगरपालिका परिषद थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post