सिद्धार्थनगर/महिला थाना
दिनांक 10-01-2021
महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर 02 परिवारों को बिखरने से बचाया गया
आज दिनांक 10/01/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 02 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 10/01/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 06 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई तथा सभी पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 02 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, विनयकान्त मिश्र एवं श्री समसुलहक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, श्रीमती पूनम मौर्या, उ0.नि0. महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी अंबिका, महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी, महिला आरक्षी नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*
1. नेहा पाण्डेय पत्नी विकास पाण्डेय निवासी जोगिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. शबनम पत्नी हस्मत अली निवासी चौखड़ा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)