Thu. Jan 9th, 2025

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र पर नई किरण का आयोजन कर / जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस के प्रयाश से 03 परिवार एक साथ रहने को हुए राजी

सराहनीय कार्य दिनांक 24-01-2021 जनपद सिद्घार्थनगर-

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र पर नई किरण का आयोजन कर / जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस के प्रयाश से 03 परिवार एक साथ रहने को हुए राजीblank blank

आज दिनांक 24/01/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया ।

श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 24/01/2021 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 07 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई तथा सभी पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता, विनयकान्त मिश्रा एवं समसुलहक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी कंचन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*
1. सुशीला उर्फ नीतू यादव पत्नी जितेंद्र प्रताप आनंद नि0 ग्राम माली मैनहा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. गुड़िया पत्नी अनिल ग्राम व पोस्ट जीवा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. प्रमिला देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी कस्बा नरकटहा मो0 निराला नगर, वार्ड नं0 12 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464