Wed. Jan 15th, 2025

महिला हेल्प डेक्स पर नियुक्त महिला आरक्षी की उपस्थिति में पति पत्नी की आपसी सहमती पर सुलह समझौता कराकर मामले को किया गया निस्तारित…

सिद्धार्थनगर :- दिनांक 08-08-2021

महिला हेल्प डेक्स पर नियुक्त महिला आरक्षी की उपस्थिति में पति पत्नी की आपसी सहमती पर सुलह समझौता कराकर मामले को किया गया निस्तारित…

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए इसी क्रम में व
सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में व रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र बांसी के ग्राम बघौली निवासीनी श्रीमती विपता पत्नी रामकिशुन ने लिखित तहरीर दी कि मै अपनी लड़की रेनू की शादी ग्राम सुपौली थाना खेसरहा के मनोज पुत्र रामअचल के साथ की हूँ मेरी लड़की व दामाद मे आपसी विवाद होने से मतभेद उत्पन्न हो गया है के संबंध में विपक्षी मनोज पुत्र रामअचल साकिन सुपौली थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SI उपेन्द्र राय व HC सुदामा यादव द्धारा दोनों पक्षों को बुलाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में पति पत्नी को महिला हेल्प डेक्स पर नियुक्त महिला आरक्षी प्रिया सिंह के उपस्थिति में एक दूसरे की सहमती पर सुलह समझौता कराकर मामले को निस्तारित कराया गया…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464