सिद्धार्थनगर/दिनाँक-25-11-020
(थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थऩगर)
माडर्न पब्लिक स्कूल में रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत स्कूल में बच्चियों को यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी

रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत व नारी शक्ति के तत्वधान पर माडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चियों को यातायात नियमों को बताकर किया गया जागरुक
=========
*थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थऩगर*
======
*रामअभिलाष त्रिपाठी* पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध जागरुकता/ नारी शक्ति सशक्तिकरण अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज *महेश प्रभारी थानाध्यक्ष कपिल वस्तु* द्वारा माडर्न पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा मे यातायात जागरूकता /नारी शक्ति अभियान के क्रम में बालिकाओं को रोड दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत यातायात नियमों को बताकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)