Wed. Jan 8th, 2025

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना मोहाना पुलिस के हत्थे

दिनांक 16 फरवरी 2024 जनपद सिद्धार्थनगर

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना मोहाना पुलिस के हत्थे

अभियुक्त के पास से 49 अदद कैप्सूल SPAS PROX ® व 44 अदद कैप्सूल PROXYCO-SPAS नशीली दवा बरामद ।

◆थाना मोहाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना द्वारा आज दिनांक 16.02.2024 को अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रोकथाम अवैध तस्करी रोकथाम मे फसादीपुर से एक नफर अभियुक्त मुसम्मी संजय शुक्ला पुत्र राममिलन शुक्ल सा0 बुड़ा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को प्रतिबन्धित नशीली दवा 49 अदद कैप्सूल SPAS PROX ® व 44 अदद कैप्सूल PROXYCO-SPAS प्रतिबन्धित नशीली दवा व दवा बिक्री के शेष 1000 रुपये व एक अदद मोबाइल पुरानी सैमसंग गलैक्सी A31 व एक अदद मारुती सुजुकी डिजायर VXI सफेद कलर गाड़ी न0- UP55AQ 7929 के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 27/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–संजय शुक्ला पुत्र राममिलन शुक्ल सा0 बुड़ा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
***********************************
बरामदगी का विवरण–49 अदद कैप्सूल SPAS PROX ® व 44 अदद कैप्सूल PROXYCO-SPAS प्रतिबन्धित नशीली दवा

–दवा बिक्री के शेष 1000 रुपये

–एक अदद मोबाइल पुरानी सैमसंग गलैक्सी A31

–एक अदद मारुती सुजुकी डिजायर VXI सफेद कलर गाड़ी न0- UP55AQ 7929
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 बृजेश सिंह चौकी प्रभारी ककरहवा,हे0का0 संतोष पाण्डेय,हे0का0 तेजप्रकाश मौर्य,का0 अनिल यादव।

Related Post