सिद्धार्थनगर/दिनांक 29 जनवरी 2024
मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना ढेबरुआ पुलिस व SSB की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष ढेबरुआ के नेतृत्व मे दिनांक 29.01.2024 को थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 22/2024 धारा 8/22/23 एन0डी0पीस0एस0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया ।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–करन कुमार गुप्ता पुत्र पवन कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नं0 9 रामजानकी मन्दिर नगर पंचायत बढनी कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
***********************************
बरामदगी का विवरण–10 ग्राम स्मैक
***********************************
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस/एसएसबी टीम का विवरणः-उ0नि0 सभाशंकर यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर,हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार मौर्या थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर,का0 लालबाबू निषाद थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर,Si GD नितीश कुमार (एसएसबी) HC राजेश कुमार शर्मा (एसएसबी) का0 राजेश यादव(एसएसबी),का0 रजनीश गिरी (एसएसबी),का0 दिलीप यादव (एसएसबी),का0 तिरुपति पी. (एसएसबी)