सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 फरवरी 2024
मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना शोहरतगढ़ पुलिस के हत्थे
◆अभियुक्त के पास से 01किलो 200ग्राम अवैध गांजा (मनः प्रभावी औषधि) बरामद
थाना शोहरतगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.02.2024 को उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी मय टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर एक व्यक्ति को “शिवपति डिग्री कालेज शोहरतगढ़” के पास से समय करीब 17.00 बजे 01 KG 200 Gram अवैध गांजा (मनः प्रभावी औषधि) के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–सहमूद पुत्र जमाल निवासी वार्ड न0 9 आर्य नगर कस्वा व थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
***********************************
बरामदगी का विवरण– 01 KG 200 Gram अवैध गांजा (मनः प्रभावी औषधि) बरामद
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
प्र0नि0 राज कुमार पाण्डेय थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,
उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी,
का0 दीपक गौड़,का0 अमित सिह।