Fri. Jan 31st, 2025

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना लोटन पुलिस के हत्थे

सिद्धार्थनगर/दिनांक 26 अप्रैल 2024

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना लोटन पुलिस के हत्थे

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व श्री सुजीत राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लोटन श्री विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में थाना लोटन पुलिस द्वारा दिनांक 25.04.2024 को अभियुक्त अद्या प्रसाद दूबे पुत्र स्व0 कृष्ण देव दूबे निवासी अहिरौली थाना कोल्हूई जनपद महराजगंज को 968 कैप्सूल (SQ PROX-SPAS) नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 64/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी हरिवंशपुर थाना लोटन,हे0का0 इन्द्रजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार आर्या थाना लोटन,सहायक कमाण्डेन्ट सुबीर घोस, SSB 66 BN BOP ठोठरी,उ0नि0 हरपाल सिंह SSB 66 BN BOP ठोठरी,
हे0का0 राजू कुमार सिंह, का0 सूर्य प्रकाश, का0 गोविन्द कुमार SSB 66 BN BOP ठोठरी।

Related Post