Sat. Jan 4th, 2025

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना कठेला समयमाता पुलिस के हत्थे.

दिनांक 13 जनवरी 2024 जनपद सिद्धार्थनगर

मादक पदार्थ का तस्कर चढ़ा थाना कठेला समयमाता पुलिस के हत्थे.

थाना कठेला समयमाता पुलिस को मिली बड़ी सफलता/अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सि0नगर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगतढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना कठेला समयमाता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.01.2024 को एक अभियुक्त को 120अदद स्पासप्रॉक्स कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया/गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट पजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
*********************************
गिरफ्तार अभियुक्त-हकीम केवट पुत्र जयश्री ग्राम सोनौली थाना मिश्रौलिया जनपद सि0नगर
*********************************
बरामदगी का विवरण-120 अदद स्पासप्रॉक्स कैप्सूल एवं
₹200/-नगद।

*********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:–उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर,मु0आ0 आत्मानंद यादव थाना कठेला समय माता,आ0 राजेश यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post