Wed. Jan 1st, 2025

मादक पदार्थ के 02 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

दिनांक 24.11.2023 जनपद सिद्धार्थनगर

मादक पदार्थ के 02 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

तस्करों के पास से 500-500 ग्राम चरस व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद

थाना इटवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इटवा के नेतृत्व में थाना इटवा पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.11.2023 को अभियुक्तगण 1-रुस्तम पुत्र फूलदार निवासी सहियापुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, 02-रफीक पुत्र मारूफ निवासी विथरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को बढ़नी रोड़ सिकरी नाला के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के पास से 500-500 ग्राम नजायज चरस व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानिय पर मु0अ0सं0-224/2023 धारा-411/413/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण–रुस्तम पुत्र फूलदार निवासी सहियापुर थाना इटवा जनपद सि0नगर, रफीक पुत्र मारूफ निवासी विथरिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
———————————————–
बरामदगी का विवरण -एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर UP 32 KL-1131

एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेन्डर प्लस UP 55-F 1788

एक किलोग्राम नजायज चरस।
———————————————–
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:– संतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 रमेश कुमार साहनी, सूर्यभान सिंह, गोपाल, हे0का0 हरिकेश चौहान, धीरज पाण्डेय,का0 धन्नंजय यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post