ब्रेकिंग न्यूज़/महराजगंज
दिनाँक-25-08-020
मानक के विपरीत हो रहे इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध
खंड विकास अधिकारी ने किया इंटरलॉकिंग का निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताया होने वाले मानक के विपरीत कार्य पर असंतोष।
ग्रामीणों से सेक्रेटरी ने कहा जिससे शिकायत करना हो करो, ऐसे ही बनेगा इंटरलॉकिंग,
मंगलवार को खंड विकास अधिकारी फरेंदा इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों से उलझ गए सेक्रेटरी
महराजगंज जिले के फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा सिधवारी के टोला भजनपुर में हो रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर विरोध किया। सोमवार को सभी ग्रामीणों ने इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई थी,और इसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से भी की थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी फरेंदा ने मौके पर जाकर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का गुणवत्ता देखा। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि जनहित में इस इंटरलाकिंग का निर्माण कराया जा रहा है, किसी भी मद से धन रिलीज नहीं हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर इंटरलाकिंग का निर्माण हो रहा है तो मानक के अनुसार होना चाहिए। मानक विहीन निर्माण से सड़क जल्दी ही टूट जाएगी। इससे अच्छा ऐसा घटिया निर्माण कार्य रोक दें।
इस पर मौके पर मौजूद वहां के सेक्रेटरी ग्रामीणों से उलझ गए,और कहा कि जहां शिकायत करना हो करो, हम लोगों को किसी भी प्रकार का डर नहीं है, इंटरलाकिंग निर्माण कार्य इसी तरह होगा। इस दौरान गंगाराम यादव, दिनेश, संजय सहित तमाम सम्मानित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया सह संपादक विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट)